Bettiah:पत्नी के रहते वनरक्षी ने रचाई पुलिसकर्मी से दूसरी शादी, दोनों हिरासत में
सहोदरा पुलिस ने जमुनिया देवनगर से दो जुगल प्रेमी को उठाकर थाने ले गई है. शिकायत मिली थी कि दो पक्ष आपस में झगड़ रहे थे.
गौनाहा. सहोदरा पुलिस ने जमुनिया देवनगर से दो जुगल प्रेमी को उठाकर थाने ले गई है. शिकायत मिली थी कि दो पक्ष आपस में झगड़ रहे थे. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि वन विभाग मंगुराहा का एक वनारक्षी जो जमुनिया प्रेम नगर नर्सरी में पदस्थापित हैं, ने अपने पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचा ली थी और उसके साथ वह देव नगर एक कमरा लेकर रहता था. पत्नी अपने भाई के साथ पति को ढूंढते ढूंढते वहां पहुंच गई थी और दोनों को एक साथ देखकर काफी आक्रोशित हो गई. दोनों पक्ष आपस में झगड़ने लगे. वहीं सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची थी.
पहली पत्नी विद्या ज्योति कुमारी का कहना है कि वह पूर्वी चंपारण के सुगौली के श्रीपुर बसंतपुर गांव की रहने वाली है. 20 मई 2023 को उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से गोपालगंज के मथौली गांव के मंटू कुमार चौरसिया के साथ जो वन विभाग में वनरक्षी के पद पर कार्यरत है, उसके साथ हुई थी. दोनों राजी खुशी से अपना जिंदगी बिता रहे थे. इसी बीच दिसंबर 2024 में मंटू कुमार की मुलाकात पुलिस विभाग में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों चार महीने तक छिप-छिपकर मिलते जुलते रहते हैं. वही दोनों की शादी 16 अप्रैल 2025 को पत्नी से चुपके चोरी जहानाबाद के एक विवाह भवन में हो गयी. जहां मंटू कुमार के पिता जगनारायण भगत स्थानीय थाने में एसआई के पद पर कार्यरत हैं. उनकी उपस्थिति में शादी हुई. आरोप है कि दूसरी पत्नी को मंटू कुमार घर तो नहीं ले गया, लेकिन पहली पत्नी से विवाद कर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसकी पहली पत्नी का आरोप है कि वह अपने मायके चली गयी और दूसरी पत्नी जमुनिया में जहां वनरक्षी की पोस्टिंग है, उससे मिलने आती जाती रहती है. इसको लेकर पहली पत्नी विद्या ज्योति कुमारी ने वन विभाग के वरीय अधिकारियों से शिकायत भी किया था, इसको लेकर मंटू कुमार ने एक हलफनामे में यह दे दिया है कि मैंने किसी लड़की से शादी नहीं किया है और नहीं भविष्य में कभी ऐसा गलती करूंगा. अगर ऐसा होता है तो मेरे विरुद्ध विधि संगत कार्रवाई की जाएगी. वहीं पत्नी विद्या ज्योति कुमारी ने थाने में आवेदन देकर दोनों जुगल प्रेमियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया है कि पहली पत्नी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं दूसरी पत्नी का कहना है कि इन्होंने मेरे साथ पहली शादी का जिक्र किए बिना मुझे धोखा देकर मुझसे शादी किया है. अब मैं भी इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराऊंगी. फिलहाल दोनों जुगल प्रेमी थाने में पुलिस की निगरानी में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
