मदनपुर जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नष्ट की गयी कच्ची शराब की घोल

वीटीआर प्रशासन शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जंगल के किनारे पेट्रोलिंग कर रही है.

By SATISH KUMAR | November 19, 2025 8:44 PM

हरनाटांड़. वीटीआर प्रशासन शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जंगल के किनारे पेट्रोलिंग कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने वन कक्ष संख्या 2 और 3 के जंगल में छापेमारी कर अलग-अलग जंगल के झाड़ियों से करीब एक हजार अर्ध निर्मित कच्ची देसी शराब की घोल को नष्ट कर दिया है. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गयी है. इस बाबत मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने नसीम अंसारी ने बताया कि मदनपुर वन प्रक्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के किनारे जंगलों के झाड़ियों में कारोबारी द्वारा शराब बनाई जा रही थी. जिसको लेकर अवैध शराब के खिलाफ बार-बार शिकायतें मिल रही थी. उक्त शिकायत पर वनरक्षी के नेतृत्व में वन कर्मियों टीम गठित की गयी और वन कक्ष संख्या 2 व 3 के जंगल के अलग-अलग झाड़ियों में छापेमारी की गयी. जिस दौरान झाड़ियों से अर्ध निर्मित शराब की आधा दर्जन गैलन में घोल मिली, जिसको जमीन पर गिरा कर नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जंगल के किनारे बसे गांव के लोगों द्वारा झाड़ियों में शराब बनाया जा रहा था. जिसको लेकर छापेमारी की गयी. लेकिन स्थल पर शराब कारोबारी नहीं मिले. केवल उपकरण एवं गैलन में घोल मिले हैं. रेंजर ने बताया कि वन कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि लगातार जंगल के किनारे के झाड़ियों में जांच करें और आसपास के शराब कारोबारियों की पहचान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है