Bettiah : महिला प्रताड़ना मामले में पति समेत पांच नामजद
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुडिला गांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट व प्रताड़ना करने का मामला सामने आया है.
रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुडिला गांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट व प्रताड़ना करने का मामला सामने आया है. इस मामले में शायदा खातून ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें बताई है कि 2 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार उसकी शादी गांव के ही आजाद आलम के साथ हुई है. शादी के कुछ दिन बाद पति समेत ससुराल के लोग तीन लाख रुपये की मांग करने लगे. मना करने पर मारपीट व घर से निकाल देने का आरोप लगाई है. वही देवर इंतहाज मियां व दिलशाद मियां को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बुरी नजर रखने का आरोप लगाई है. ससुर गुदर मियां व उनकी बेटी शबीना खातून पर नेपाल में बेच देने की धमकी देने का भी आरोप लगाई है. वही रोबिना को भी अभियुक्त बनाई है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
