सीएसपी संचालक से लूटकांड में पांच गिरफ्तार, चोरी की बाइक-पिस्टल मैगजीन व मोबाइल बरामद

नरकटियागंज बलथर रोड में 9 सितंबर को हुई सीएसपी संचालक संदीप पासवान से 1.80 लाख रुपए लूट मामले का शिकारपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.

By SATISH KUMAR | September 12, 2025 6:35 PM

नरकटियागंज . नरकटियागंज बलथर रोड में 9 सितंबर को हुई सीएसपी संचालक संदीप पासवान से 1.80 लाख रुपए लूट मामले का शिकारपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. छापेमारी के दौरान पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक, पिस्टल का मैगजीन, मोबाइल फोन व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. हालांकि लूटे गए अधिकांश रुपए फरार दो साथियों के पास हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, एसआई संतोष कुमार, राजेश कुमार, जीवेश कुमार समेत तकनीकी टीम को शामिल किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि लूटा गया कैश बरामद नहीं हो सका है. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने आपस में 10-10 हजार रुपए बांट लिए. शेष रकम अनश नामक और अनीश नामक दो साथी लेकर फरार हो गए. घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी उन्हीं के पास है. हालांकि दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे फरार हो गए हैं. बहुत जल्द दोनों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि सभी अपराधकर्मी इससे पहले 5 सितंबर को साठी थाना क्षेत्र के भभटा गांव में एक मीट दुकानदार से 22 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उसमें भी सभी शामिल थें. साठी थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले में 1000 रूपए बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी साठी थाना क्षेत्र के हसुआ गांव निवासी मोहम्मद फरहान (20), अतिक अनवर उर्फ मुन्ना (19), भेड़िहारी गांव निवासी सरफे आलम (21), मोहम्मद अनीश (21) व शेख तबरेज (18) हैं. सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. इनके पास से 1000 रुपए भी बरामद किए गए हैं.पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि लूट के बाद आपस में 10-10 हजार रुपए बांट लिए थे और बाकी रकम अनश व अनीश नामक दो अन्य साथी ले भागे थे. दोनों को पकड़ने के लिए सघन प्रयास जारी हैं. एसडीपीओ ने बताया कि बहुत जल्द शेष अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी. इसके अलावा, गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी कबूल किया कि पांच सितंबर को साठी थाना क्षेत्र के भभटा गांव में एक मीट दुकानदार से 22 हजार रुपए व मोबाइल लूटने की वारदात में भी सभी शामिल थे. पुलिस ने उस मामले में भी 1000 रुपए बरामद किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है