बहन की डोली उठने से पहले भाई की उठी अर्थी, सड़क हादसे में हुई मौत

खुशियों से सजा घर पलक झपकते ही मातम में बदल गया, जब बहन की डोली उठने से पहले उसके भाई की अर्थी उठ गई.

By SATISH KUMAR | November 28, 2025 6:43 PM

मझौलिया. खुशियों से सजा घर पलक झपकते ही मातम में बदल गया, जब बहन की डोली उठने से पहले उसके भाई की अर्थी उठ गई. थाना क्षेत्र के धोकराहा पंचायत अंतर्गत शिकारपुर मंदिर के समीप शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बोलेरो व बाइक की भिड़ंत में सेनुवारिया पंचायत निवासी 18 वर्षीय अमित कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा पड़ोसी युवक पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पारस पकड़ी चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने मोड़ के पास बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सेनुवारिया गांव वार्ड संख्या 3 निवासी योगेंद्र भगत का पुत्र अमित कुमार मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायल पवन को स्थानीय लोगों की मदद से मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही शादी की तैयारियों में जुटा परिवार बदहवास होकर अस्पताल पहुंचा. जहां अमित के निर्जीव शरीर को देखते ही मां मंतूरा देवी, पिता योगेंद्र भगत और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिवार ने बताया कि 29 नवंबर को अमित की बहन अंतिमा कुमारी की शादी तय है. घर में हनुमान आराधना, कथा और मटकोर का कार्यक्रम चल रहा है. अमित अपनी बहन के लिए कपड़ा खरीदने बगहा जा रहा था, लेकिन अचानक हुए हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां उजाड़ दीं. चार बहन और तीन भाइयों में सबसे छोटे अमित पर सबका दुलार था, जिसकी असमय मौत से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है तथा चालक, पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनिया निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. उधर, इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है