गैस सिलेंडर बदलते समय रिसाव से लगी आग, अग्निशमन विभाग की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली

नगर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला वार्ड संख्या 18 में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई.

By SATISH KUMAR | November 28, 2025 6:36 PM

बगहा. नगर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला वार्ड संख्या 18 में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई.स्थानीय निवासी दिलीप साहनी के घर किचन में रसोई गैस सिलेंडर बदलने के दौरान गैस रिसाव होने लगा.कुछ ही क्षणों में रिसाव ने आग का रूप ले लिया और देखते-ही-देखते किचन में रखे टेबल सहित अन्य सामान जलने लगे. अचानक लगी आग से पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.स्थानीय लोगों ने स्थिति को गंभीर समझते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने बिना देर किए दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजें.अग्निशमन कर्मियों तथा स्थानीय लोगों की तत्परता और सहयोग से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई .अग्निशमन प्रभारी रिचा शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को तुरंत रवाना किया गया और आग को फैलने से रोक लिया गया.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गैस सिलेंडर बदलते समय विशेष सावधानी बरतें, रिसाव की आशंका होने पर तुरंत खिड़की-दरवाजे खोलें और आग जलाने से बचें .

अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से यह घटना एक बड़ी त्रासदी बनने से बच गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है