रेडीमेड दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति का अनुमान

शहर के गड़ीहट्टा रोड वार्ड-तीन में बुधवार की दोपहर फैशन हब रेडिमेड दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

By SATISH KUMAR | November 19, 2025 8:36 PM

चनपटिया. शहर के गड़ीहट्टा रोड वार्ड-तीन में बुधवार की दोपहर फैशन हब रेडिमेड दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम एवं पुलिस पहुंची. फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दुकानदार परवेज खान का दावा है कि आग लगने के कारण करीब 20 लाख रुपए का रेडिमेड कपड़े जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि वार्ड संख्या- तीन गड़ीहट्टा में परवेज खान का मकान है. जिसमें फैशन हब नामक रेडिमेड कपड़े की दुकान संचालित करते हैं. बुधवार की दोपहर परवेज अपना दुकान खुले छोड़कर बाजार में आवश्यक काम से चले गए. बाजार से वापस लौटा तो देखा कि दुकान के अंदर आग लगा है और धूं-धूंकर जल रहा था. उन्होंने शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगने की आशंका जताई. दुकानदार ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को दी. आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकान के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक आग में जलकर काफी नुकसान हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है