आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर एफआइआर दर्ज

रविवार को एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली निर्धारित समय सीमा से अधिक देर तक चलने के कारण विवादों में आ गई है.

By SATISH KUMAR | November 10, 2025 6:23 PM

बगहा. रविवार को एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली निर्धारित समय सीमा से अधिक देर तक चलने के कारण विवादों में आ गई है. प्रशासनिक स्तर पर इस रैली के आयोजन की अनुमति पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक दी गई थी. निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी की यह रैली 1:00 बजे के बाद भी जारी रही, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ . इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम के दंडाधिकारी सह अंचल बगहा-एक के राजस्व कर्मचारी विक्रांत कुमार ने इस संबंध में कार्रवाई की पहल की. दंडाधिकारी विक्रांत कुमार द्वारा बगहा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी संख्या 318/25 दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि रैली का समय सीमा से अधिक चलना चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का उल्लंघन है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करें, ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है