Bettiah:फेक वीडियो प्रसारित करने के मामले में प्राथमिकी
फेक वीडियो प्रसारित करने के मामले में मुफस्सिल थाना को आवेदन दिया है.
बेतिया . नगर के बानुछापर देवनगर वार्ड 29 निवासी आलोक कुमार सिंह उर्फ आजाद सिंह ने फेक वीडियो प्रसारित करने के मामले में मुफस्सिल थाना को आवेदन दिया है. जिसके आलोक में चनपटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में आलोक कुमार सिंह ने बताया है कि वर्ष 2021 में षड्यंत्र के तहत फेसबुक के माध्यम से एक फेक वीडियो प्रसारित किया गया था. जिसमें उनके द्वारा चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी हुई उन्होंने अपने फेसबुक आईडी से उक्त वीडियो को असत्य और भ्रामक होना बताया था. इधर हाल में उक्त वीडियो को पुनः प्रसारित किया जा रहा है. आलोक कुमार सिंह ने पुलिस से बताया है कि वे अपने स्तर से जांच पड़ताल किए तो पता चला कि उक्त वीडियो चनपटिया थाना क्षेत्र के सामरी टोला वार्ड नंबर एक निवासी गौतम सामरी के द्वारा चनपटिया खबर नामक फेक आईडी से प्रसारित किया गया है. जिससे समाज में उनकी और चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. इस बाबत चनपटिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि आलोक कुमार सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
