विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
कनीय अभियंता डब्ल्यू महतो ने थाने में आवेदन देकर विद्युत चोरी करने व राजस्व की क्षति करने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
वाल्मीकिनगर. विद्युत आपूर्ति शाखा वाल्मीकिनगर के कनीय अभियंता डब्ल्यू महतो ने थाने में आवेदन देकर विद्युत चोरी करने व राजस्व की क्षति करने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत अधीक्षण अभियंता मोतिहारी के दिशा निर्देश पर विद्युत चोरी मामले में छापेमारी की गयी. छापेमारी में निकले विद्युत कर्मियों के टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रमपुरवा निवासी विशुनदेव राम (जिनका विद्युत बिल जमा नहीं करने पर पूर्व में ही विद्युत संबंध विक्षेद किया जा चुका है) चोरी छिपे बिजली उपयोग कर रहे है. उनके ऊपर लगभग 32359 रुपए बकाया है. वहीं ठाढी हवाई अड्डा निवासी अनिरुद्ध कुमार पर 16811 रुपये तथा भटूमन साहनी पर 8659 रुपये बिजली बकाया है. बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण पूर्व में ही इनका विद्युत काट दिया गया था. बावजूद इन लोगों के द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा है. जिससे नॉर्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन को हजारों रुपये की राजस्व की क्षति हुई है. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 148/25, 149/25 तथा 150/25 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
