मारपीट व हत्या करने का साजिश रचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के चकदहवा निवासी शरीफ गद्दी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव निवासी पर उसकी हत्या का साजिश रचने और उसपर जानलेवा हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By SATISH KUMAR | May 7, 2025 6:02 PM

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चकदहवा निवासी शरीफ गद्दी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव निवासी पर उसकी हत्या का साजिश रचने और उसपर जानलेवा हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखा है कि सोमवार की शाम अपने गांव के दुकान से कुछ सामान लेने जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे हरिहर राम और उसका पुत्र धर्मेंद्र राम शराब के नशे में धुत दोनों अपने हाथ में लिए हथौड़ी और पेचकस से हमला कर दिया. हमले में उसका सिर फट गया और कई जगहों पर गंभीर चोटें आई. जिससे वह वही पर गिर गया. उसे मारा समझ कर आरोपी छोड़ दिए. वही सूचना पाकर घरवालों ने मौके पर पहुंच उसे इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले गए. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया. वही आवेदन में पॉकेट से 10 हजार रुपये तथा गले से लगभग 40 हजार रुपये के सोने का चैन निकालने का भी आरोप है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 46/25 दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है