खाद तस्करों ने एसएसबी टेंट को घेरा, पथराव कर मचाया हड़कंप
भारत-नेपाल सीमा पर भंगहा प्रभुघाट में बुधवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब खाद तस्करों के एक बड़े गिरोह ने एसएसबी के बाह्य टेंट को घेरकर पथराव शुरू कर दिया.
बेतिया. भारत-नेपाल सीमा पर भंगहा प्रभुघाट में बुधवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब खाद तस्करों के एक बड़े गिरोह ने एसएसबी के बाह्य टेंट को घेरकर पथराव शुरू कर दिया. नेपाल में खाद ले जाने से रोके जाने पर नाराज तस्कर अचानक उग्र हो उठे और ग्रामीणों के साथ मिलकर एसएसबी जवानों पर हमला बोल दिया. पथराव और मारपीट के बीच तस्कर खाद की बोरियां लेकर फरार भी हो गए. घटना 21 नवंबर की देर शाम की है. एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक जगदीप सिंह ने भंगहा थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शेख इजरायल, अहमद मियां की पत्नी समेत 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, 44वीं वाहिनी एसएसबी के जवान प्रभुघाट टेंट में ड्यूटी पर थे. इसी दौरान संताली ने गार्ड कमांडर संजीव कुमार राजपूत को सूचना दी कि बॉर्डर पिलर संख्या 425/11 और 425/12 के बीच करीब 35-40 लोग खाद की बोरी लेकर नेपाल की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही संजीव कुमार दो जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. जवानों ने तस्करों को रोकने की कोशिश की, तो वे गाली-गलौज और धक्का-मुक्की पर उतर आए. भीड़ में मौजूद महिलाओं ने भी उग्रता दिखाते हुए गार्ड कमांडर को धक्का देकर कीचड़ में गिरा दिया. इस बीच, आसपास के घरों से लगभग 20-25 लोग और निकल आए और उन्होंने एसएसबी जवानों को घेरकर हाथापाई शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ती देख जवान टेंट की ओर लौटे, लेकिन तस्करों और ग्रामीणों ने टेंट को घेरकर पथराव शुरू कर दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर खाद की बोरी लेकर नेपाल और भारत दोनों दिशाओं में भाग निकले. सूचना मिलते ही भंगहा बीओपी प्रभारी और नगरदही समवाय प्रभारी क्विक रिस्पांस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तस्करों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
