प्रेमजाल में फंसाया, लिव इन में साथ रखा, मंदिर में शादी भी रचाई फिर इनकार

शादी का भरोसा देकर एक किशोरी को प्रेमजाल में फंसाने, लिव-इन में साथ रखने और मंदिर में शादी रचाने के बाद अपनाने से इनकार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

By SATISH KUMAR | December 16, 2025 6:32 PM

बेतिया. शादी का भरोसा देकर एक किशोरी को प्रेमजाल में फंसाने, लिव-इन में साथ रखने और मंदिर में शादी रचाने के बाद अपनाने से इनकार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना बेतिया में नवलपुर थाना क्षेत्र के रमना निवासी युवक तथा उसके माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोप है कि युवक ने भरोसा जीतकर किशोरी का यौन शोषण किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी बना लीं. . महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वर्ष 2023 में किशोरी परीक्षा देने बेतिया आई थी, उसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई. इसके बाद युवक ने प्रेम का नाटक किया और पढ़ाई के बहाने किशोरी बेतिया में रहने लगी. 17 अगस्त 2025 को दुर्गाबाग मंदिर में ले जाकर मांग में सिंदूर डालकर शादी कर ली. उसने लड़की से कहा कि घर में माहौल बनाकर तुमको ले चलूंगा. उसके बाद वह लड़की को बेतिया के पथरी घाट स्थित अपने डेरा में रखने लगा. इस दौरान उसने यौन शोषण कर लड़की की आपत्तिजनक स्थिति में तस्वीर बना ली. लड़की ने जब पति के घर जाने की जिद की तब उसने अपने मां व पिता को बेतिया डेरा पर बुला लिया. उसके बाद उसे गाली-गलौज व मारपीट कर घर से भगा दिया गया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय में बयान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है