बगहा और रामनगर में सुबह सात से शाम आठ बजे तक गन्ना लोडेड ट्रकों का प्रवेश वर्जित
गुरुवार को ईख पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बगहा एसडीएम गौरव कुमार ने की.
बगहा. गुरुवार को ईख पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बगहा एसडीएम गौरव कुमार ने की. जिसमें यातायात व्यवस्था सहित कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन, गन्ना विभाग के प्रतिनिधि और अन्य कर्मी मौजूद रहें. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर परिषद बगहा एवं रामनगर की सीमाओं में पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न 8 बजे तक गन्ना से लदे ट्रक और ट्रेलर का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सड़क जाम की समस्या से निपटने के लिए व्यवस्था अधिकारियों ने बताया कि पेराई सत्र के दौरान सड़क जाम, दुर्घटनाओं की आशंका और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम आवश्यक है. बगहा एसडीएम गौरव कुमार ने निर्देश दिया कि गन्ना लोडेड ट्रकों व ट्रेलरों में ओवरलोडिंग बिल्कुल वर्जित होगी. वाहनों को निर्धारित मार्ग से ही गुजरना होगा यातायात पुलिस और संबंधित अधिकारी इन नियमों के पालन की सख्ती से निगरानी करेंगे.उन्होंने कहा कि पेराई सत्र के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.बैठक में यह भी तय किया गया कि मिल परिसर और प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त चौकसी रहेगी. ताकि किसानों को परेशानी न हो और आवागमन सुचारु रहे. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लिए गए ये फैसले क्षेत्र में ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेंगे. इस बैठक में बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र,बीडीओ,जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
