विशेष नामांकन अभियान के तहत 125 छात्रों का हुआ नामांकन

बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा पर जोर देते हुए पूरे बिहार प्रदेश में विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है.

By SATISH KUMAR | April 22, 2025 9:17 PM

वाल्मीकिनगर. बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा पर जोर देते हुए पूरे बिहार प्रदेश में विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कर दी गयी है. इस अभियान के तहत एक से लेकर कक्षा 8 तक नि:शुल्क नामांकन किया जा रहा है. वहीं स्थानीय शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का स्कूलों में नामांकन किया जा रहा है. इस बाबत जानकारी देते हुए उत्क्रमित माध्यमिक उच्चतर विद्यालय लक्ष्मीपुर वाल्मीकिनगर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत अभिभावकों से मिलकर सरकार की शिक्षा नीतियों को बताया व समझाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत अब तक मेरे विद्यालय में 125 छात्रों का नामांकन किया जा चुका है. यह अभियान फिलहाल एक अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा. विभागीय आदेश के अनुसार तिथि को बढ़ाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है