हरिनगर सुगर मिल पेराई सत्र आरंभ से पहले हटेगा नगर का अवैध अतिक्रमण, तैयारी शुरू
नगर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमण हटाने की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है.
रामनगर. नगर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमण हटाने की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के कारण आवागमन में काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है. इसे देखते हुए नगर परिषद ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे नगर में घोषणा करवाकर तीन दिन की मोहलत दी है. इस अवधि के अंदर स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. नगर के नरैनापुर रोड, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, बेला-गोला हरिनगर, भुवनेश्वर चौक सहित कई प्रमुख मार्गों पर दुकानदारों ने छज्जा बढ़ाकर, दुकान का सामान बाहर लगाकर तथा सड़क के हिस्से पर कब्जा कर रखा है. इससे न केवल वाहनों की आवाजाही बाधित होती है बल्कि छोटे वाहन और पैदल यात्रियों को भी जाम में फंसना पड़ता है. इधर हरिनगर सुगर मिल का पेराई सत्र आगामी 26 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है. पेराई सत्र के दौरान गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली, टायर गाड़ी और भारी वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है. ऐसे में नगर के अंबेडकर चौक पर संकरे रास्तों पर अतिक्रमण रहने से जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. इसी संभावित स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने समय रहते अभियान चलाने का निर्णय लिया है. पुलिस प्रशासन भी नगर परिषद के साथ मिलकर अतिक्रमण मुक्त अभियान को सफल बनाने में जुट गया है. हालांकि बार-बार चेतावनी के बावजूद कई अतिक्रमणकारी बेपरवाह नजर आ रहे हैं. आमतौर पर अधिकारियों की टीम जब कार्रवाई को निकलती है तो दुकानदार तुरंत छज्जा और सामान अंदर कर लेते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद पुन: कब्जा कर लेते हैं. प्रशासन का कहना है कि इस बार पेराई सत्र शुरू होने से पहले कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ताकि नगर को जाम की समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
