अनुमंडलीय अस्पताल व चौक से हटाया गया अतिक्रमण, नगर परिषद का अभियान जारी
नगर परिषद द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
बगहा. नगर परिषद द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल परिसर, डीएम एकेडमी चौक, नवकी बाजार रोड सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर सड़क और फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया. अभियान से नगरवासियों को जाम और अव्यवस्था से राहत मिलेगी. अभियान के दौरान नगर परिषद के ईओ सरोज कुमार बैठा स्वयं मौके पर मौजूद रहे. उनके साथ नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी सहित पुलिस बल और नगर परिषद के कर्मी भी शामिल रहे. पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई की गयी, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. नगर परिषद द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गयी थी. इसके बाद कई दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया था. बावजूद इसके जिन लोगों ने निर्देशों का पालन नहीं किया, उनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी. ठेला, गुमटी एवं अस्थायी दुकानों को हटाकर सड़क को पूरी तरह साफ कराया गया. विशेष रूप से अनुमंडलीय अस्पताल के आसपास फैले अतिक्रमण को गंभीरता से लिया गया. क्योंकि इससे मरीजों और एंबुलेंस के आवागमन में कठिनाई हो रही थी. इस संबंध में ईओ ने बताया कि नगर को सुव्यवस्थित एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पशु अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम के आदेशानुसार अंचल कार्यालय से पत्राचार किया गया है. आवश्यक प्रक्रिया पूरी होते ही वहां भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद ने आमजन से अपील किया है कि वे अतिक्रमण नहीं करें और नगर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने में प्रशासन का सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
