जिले में शुरू हुआ लाउडस्पीकर से चुनावी प्रचार, अनुमति जरूरी
जिला के नौ विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार से लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार शुरू हो गया.
बेतिया. जिला के नौ विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार से लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार शुरू हो गया. प्रचार के लिए सुबह छह से 10 बजे रात तक टाइमिंग निर्धारित की गई है. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रचार समाप्ति का समय 9 नवंबर की शाम 6 बजे निर्धारित की गई है. मतदान 11 नवंबर को शाम 6 बजे तक होगा. निर्धारित समय सीमा से ज्यादा समय तक प्रचार करने पर प्रत्याशी कार्रवाई के जद में आ सकते हैं. हालांकि चुनाव प्रचार करने के लिए प्रत्याशियों को परमिशन लेना अनिवार्य है. अगर बिना परमिशन के चुनाव प्रचार किया जाता है तो वैसे प्रत्याशियों के वाहन को जब्त भी किया जायेगा. उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी. इतना ही नहीं उन्हें चुनाव कार्यालय खोलने के लिए भी परमिशन लेना अनिवार्य है. विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान से जुड़ी हर तरह की अनुमति अब ऑनलाइन मिलेगी. इसको लेकर चुनाव आयोग ने सुविधा 2.0 मॉड्यूल जारी की है. यह मॉड्यूल प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के लिए एक वन-स्टॉप ऑनलाइन समाधान के रुप में कार्य करेगा. यहां चुनाव को लेकर सभा, रैली, लाउडस्पीकर का उपयोग, जुलूस, अस्थायी कार्यालय का स्थापना करने व प्रचार वाहनों की परमिशन लेने के लिए पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस माध्यम से आवेदन जमा करने पर रेफरेंस आईडी प्राप्त होगी. जिसके माध्यम से आवेदन की स्थिति ट्रैक की जा सकेगी. स्वीकृति प्राप्त होने के बाद अनुमोदन आदेश की प्रति भी इस पोर्टल पर आश्वयक आवेदन पत्र,घोषणाएं व दस्तावेज डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है. ————- चुनावी सभा के लिए जिले में 156 हेलीपैड किए गए हैं चिन्हित आगामी चुनावी सभाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में कुल 156 स्थानों पर हेलीपैड चिन्हित किए गए हैं. प्रशासन ने मिले प्रस्ताव प्राप्त कर सूची को अंतिम रूप दे दिया है. इन हेलीपैडों का उपयोग वीवीआईपी नेताओं के आगमन और प्रस्थान के लिए किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, हेलीपैड स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन दल, चिकित्सा सुविधा और यातायात नियंत्रण के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से तैयारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. जिला प्रशासन का कहना है कि हवामान और स्थल की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक हेलीपैड की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी ताकि उड़ान संचालन में कोई बाधा न आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
