रामनगर विधानसभा चुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में, बुजुर्गों व दिव्यांगों ने की होम वोटिंग
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में रामनगर विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है.
रामनगर. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में रामनगर विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इनमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से सुबोध पासवान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नंदकिशोर राम, जन सुराज पार्टी से पप्पू कुमार रंजन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से आदित्य कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से ललन पासवान, सुहेलदेव पार्टी से वशिष्ठ पासवान तथा निर्दलीय उम्मीदवार अंगद राम और संतोष राम चुनावी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशी मतदाताओं से सीधा संपर्क कर डोर-टू-डोर प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गयी होम वोटिंग व्यवस्था के तहत दो दिन मतदान कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि रामनगर व गौनाहा प्रखंड में कुल 32 योग्य मतदाताओं में से 29 ने अपने मत का प्रयोग किया. एक मृत हो गए थे. जबकि दो लोग अनुपस्थित रहे. मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही. जिसमें सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पोलिंग पार्टी और राजस्व कर्मी मौजूद रहे. इस कार्य में सेक्टर पदाधिकारी संतोष कुमार, सिठ्ठू कुमार समेत अन्य चुनाव कर्मियों की अहम भूमिका रही. प्रशासन ने बताया कि यह पहल बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
