बेतिया से रेणु, नौतन से नारायण, लौरिया से विनय बिहारी, चनपटिया से अभिषेक व बगहा से दिनेश समेत आठ ने किया नामांकन
विधानसभा चुनाव में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के पांचवें दिन शुक्रवार को कुल आठ नामांकन पत्र दाखिल किया गया.
प्रतिनिधि,बेतिया/नरकटियागंजविधानसभा चुनाव में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के पांचवें दिन शुक्रवार को कुल आठ नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इसको लेकर सुबह से ही नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. नामांकन दाखिल करने वालों में भाजपा के तीन, कांग्रेस के एक समेत कुल आठ उम्मीदवार शामिल रहे. इस दौरान कई प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंचें थे. हालांकि निर्धारित स्थल के बाद प्रत्याशियों को अपने प्रस्तावकों के साथ ही नामांकन स्थल में जाने की अनुमति थी.
——————–
समृद्ध, संजय, रिंकू, जयेश, अमित गिरी, रोहित समेत कई करेंगे आज नामांकन नामांकन के छठवें दिन शनिवार को तमाम प्रत्याशियों का नामांकन होगा. इसमें नौतन से कांग्रेस उम्मीदवार अमित गिरी, जनसुराज के संतोष चौधरी, वाल्मीकिनगर से जदयू के उम्मीदवार धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, बेतिया से निर्दलीय रोहित कुमार सिकारिया, बगहा से कांग्रेस के जयेश मंगल सिंह, नरकटियागंज से भाजपा के संजय पांडेय, रामनगर सुरक्षित से भाजपा के नंदकिशोर राम, चनपटिया से जनसुराज से मनीष कश्यप, सिकटा से जदयू के समृद्ध वर्मा समेत कई प्रत्याशी शामिल हैं. —————————–नौतन से शिक्षाविद् अमित और बेतिया से एमबीए धारक वसी अहमद कांग्रेस के उम्मीदवार
बेतिया. कांग्रेस ने जिले के चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें से दो सीटों पर पार्टी ने नये चेहरे को मौका दिया है. जबकि दो सीटों पर पुराने चेहरे मैदान में हैं. नौतन से पार्टी ने नये चेहरे के रूप में शिक्षाविद् अमित गिरी को पार्टी ने टिकट दिया है. अमित शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान पॉयोनियर कोचिंग के संचालक हैं. वहीं बेतिया से भी पार्टी ने नये चेहरे वसी अहमद को मौका दिया है. मैनाटांड़ के बहुअरवा के रहने वाले स्व. मो आरिफ के पुत्र वसी अहमद वर्ष 2009 से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. फिलहाल वें कांग्रेस में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर थे. वसी अहमद ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा बेतिया से की. स्नातक उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की. जामिया मिल्लिया से उन्होंने एमबीए और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से उन्होंने एलएलबी की डिग्री ली है. बगहा से पार्टी ने जयेश मंगल सिंह व चनपटिया से अभिषेक रंजन को दुबारा मैदान में उतारा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
