इनरवा में नाबालिग से शादी करने का मामले में आठ गिरफ्तार

नाबालिग से शादी करने के मामले में आठ लोगों को इनरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला इनरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. प्रकाश में आया है.

By SATISH KUMAR | November 7, 2025 8:24 PM

मैनाटांड़. नाबालिग से शादी करने के मामले में आठ लोगों को इनरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला इनरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. प्रकाश में आया है. कारवाई शुक्रवार की देर शाम का है. जानकारी के अनुसार इनरवा थाना क्षेत्र में की एक गांव के दलित वर्ग की एक नाबालिग लड़की से शादी करने के लिए आधा दर्जन से अधिक लोग आये थे. इनरवा के घोड़पकड़ी की एक महिला हसीना खातून ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आजमगढ के मुबारकपुर से लोगों को बुलाई थी. आसपास के लोगों को पता चला कि नाबालिक से शादी करने के महिला दूसरे राज्य के लोगों को बुलाई है तो तुरंत इसकी सूचना इनरवा पुलिस को दी. इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा सदलबल मौके पर पहुंचे. मामले में राजस्थान की बालोतारा के कमरुद्दीन, सबरूद्दीन, लाखी निवासी मंगनी लाल, रमेश कुमार, शिवरतन, घोड़पकड़ी की हसीना खातून, यूपी आजमगढ़ मुबारकपुर के सगीर अहमद और जैबून खातून को गिरफ्तार कर थाना लाये. साथ ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दिया. थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि मामले में प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार किये गये आठों लोगों को न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है