बाइक से गिरकर चिकित्सक की ठंड से मौत, परिवार में शोक की लहर

नगर पंचायत लौरिया के मरहिया मोहल्ले के एक वरिष्ठ ग्रामीण चिकित्सक प्रहलाद यादव की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के कारण बाइक से गिरने पर मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | December 18, 2025 6:05 PM

लौरिया. नगर पंचायत लौरिया के मरहिया मोहल्ले के एक वरिष्ठ ग्रामीण चिकित्सक प्रहलाद यादव की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के कारण बाइक से गिरने पर मौत हो गई. यह दुखद घटना तब घटी जब प्रहलाद यादव अपने दवा की दुकान मझौवा जा रहे थे और धरमखता के पास उनकी तबियत खराब हो गई. सामने आई जानकारी के अनुसार, गिरने के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना 112 चौतरवा को दी. तत्पश्चात चौतरवा की टीम मौके पर पहुंची और चिकित्सक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया, जहां डॉ जीतेन्द्र काजी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, ठंड के कारण प्रहलाद यादव का हृदयगति रुकने से उनकी मृत्यु हुई. मृतक के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जो सभी विवाहित हैं. घटना के बाद लौरिया के जिला पार्षद मैनेजर यादव मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. यह दुखद घटना लौरिया क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गई है, और ग्रामीण समुदाय ने अपने प्रिय चिकीतसक को खो दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है