डीएम ने किया स्टार्टअप ज़ोन का निरीक्षण, उद्यमियों से की सीधी बातचीत
जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को स्टार्टअप ज़ोन का निरीक्षण किया.
चनपटिया. जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को स्टार्टअप ज़ोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां संचालित विभिन्न स्टार्टअप इकाइयों का बारीकी से अवलोकन किया और मौके पर मौजूद उद्यमियों से सीधे संवाद कर उनके कार्य, समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने उद्यमियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि स्टार्टअप ज़ोन जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है और इसे और अधिक मजबूत बनाया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि स्टार्टअप से जुड़े उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी तथा जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि उनका व्यवसाय सुचारू रूप से आगे बढ़ सके. इस अवसर पर जिला उद्योग प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी, अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी हेमंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. वहीं स्टार्टअप ज़ोन की ओर से ओमप्रकाश पटेल, रमेश प्रसाद, सद्दाम हुसैन, आनंद कुशवाहा सहित अन्य उद्यमी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
