नरकटियागंज डिस्पैच सेंटर हुआ कीचड़मय पानी से भरा वज्रगृह
मोंथा तूफान का असर जहां धान व गन्ने की फसलों पर पड़ा है. वही विधान सभा चुनाव की तैयारी में लगे प्रशासनिक महकमे को भी सकते में डाल दिया है.
नरकटियागंज . मोंथा तूफान का असर जहां धान व गन्ने की फसलों पर पड़ा है. वही विधान सभा चुनाव की तैयारी में लगे प्रशासनिक महकमे को भी सकते में डाल दिया है. शुक्रवार को हुई बारिश से कृषि बाजार अवस्थित डिस्पैच सेंटर पानी पानी हो गया है. नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा के लिए बनाए गए वज्र गृह के चारों ओर पानी भर गया है. वही कृषि बाजार में प्रवेश करने वाली सड़क पूरी तरह कीचड़ से सन गया है. पैदल चलना तो दूर सवारियों का चलना मुश्किल हो गया है. इधर वज्रगृह के पास कीचड़ व पानी भरने से एक बाइक सवार गिर गया. बता दें कि गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने डिस्पैच सेंटर और वाहन पड़ाव स्थल की तैयारी देख स्थानीय अधिकारियों की सराहना की थी लेकिन गुरूवार की देर रात और शुक्रवार को हुई बारिश ने अधिकारियों की सारी तैयारी पर पानी फेर दिया. हालांकि देर शाम निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता एआरओ सूरज कुमार सिंह राम कृष्ण कुमार डिस्पैच सेंटर पहुंचे और जल जमाव व खराब हो चुके रास्ते का निरीक्षण किया. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन को पानी निकासी और जलजमाव को ठीक करते हुए रास्ते को दुरूस्त करने को कहा गया है. लेकिन बारिश के कारण परेशानी हो रही है. खाद्यान गोदाम और सब्जी के थोक-विक्रेताओं वाले वाहनों से रास्ता हुआ खराब कृषि बाजार में खाद्यान का गोदाम होने और सब्जी तथा फल के थोक विक्रेता वाले दर्जनो भारी वाहन यहां पहुंचते हैं. नगर परिषद प्रशासन की ओर से यहां रास्ते और जहां जहा जल जलजमाव है वहां राबिस गिरवा कर रास्ता सही कराया गया, लेकिन भारी वाहनों के प्रवेश और बारिश से रास्ता चलने लायक भी नहीं रह गया है. इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मौसम ठीक होने पर सभी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
