विधानसभा चुनाव को लेकर डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार की देर शाम चंपारण प्रक्षेत्र के उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) हरकिशोर राय ने पुलिस केंद्र बगहा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की.
बगहा. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार की देर शाम चंपारण प्रक्षेत्र के उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) हरकिशोर राय ने पुलिस केंद्र बगहा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. जिसकी अध्यक्षता स्वयं डीआईजी हरकिशोर राय ने किया. बैठक में पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ रामनगर रागनी कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र शर्मा सहित जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष और सार्जेंट मेजर मौजूद रहे. डीआईजी ने दिए सख्त निर्देश डीआईजी ने बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव अवधि में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए. अफवाहों पर रोक लगाने के लिए निरंतर निगरानी रखी जाए. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. असंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की पहचान कर वहां सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए. शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी पूरी बैठक में जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था, फ्लैग मार्च, नाकाबंदी, गश्त, संवेदनशील इलाकों की पहचान और पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की गयी. डीआइजी ने कहा कि चुनाव के दिन पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में सक्रिय रहेगी. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हो. बैठक के अंत में डीआईजी ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का पूर्ण पालन करते हुए मतदाताओं में विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाना ही पुलिस की प्रमुख जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
