डीआइजी ने थाना का किया औचक निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

प. चंपारण के डीआइजी हर किशोर राय ने रामनगर थाना का औचक निरीक्षण किया.

By SATISH KUMAR | December 20, 2025 5:20 PM

रामनगर. प. चंपारण के डीआइजी हर किशोर राय ने रामनगर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना की कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया और लंबित कांडों की गहन समीक्षा की. डीआइजी ने निर्देश दिया कि सभी मामलों की फाइलें समय पर अपडेट रखी जाएं और अनुसंधान कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अनुसंधान की गुणवत्ता और समयबद्ध कार्रवाई से ही आम जनता का पुलिस पर विश्वास मजबूत होता है. निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेख संधारण, मालखाना व्यवस्था और आगंतुकों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ शालीन और संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने तथा शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान डीआईजी ने थाना क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी पदाधिकारियों को सजग रहकर कार्य करना होगा. डीआइजी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के समय प्रभारी एसपी बगहा निर्मला कुमारी, एसडीपीओ रागिनी कुमारी, इंस्पेक्टर अभय कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, राजकुमार राय, अखिलेश राय, राजीव कुमार, राजेश यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है