शादी का झांसा दे यौन शोषण, दहेज नहीं मिलने पर कर ली दूसरी शादी
मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के 26 वर्षीय युवती से उसके ननिहाल के एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया.
बेतिया. मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के 26 वर्षीय युवती से उसके ननिहाल के एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया. बाद में दहेज के लिए शादी से इनकार कर दूसरी लड़की से शादी कर लिया. इस मामले में युवती मानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में नीरू कुमार, धनराज महतो, गीता देवी, सोनल महतो आदि को आरोपित किया गया है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मानपुर थाना की पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. युवती ने पुलिस से बताया है कि उसका ननिहाल गौनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में है. ननिहाल आने-जाने के क्रम में वहां का युवक नीरू कुमार शादी का झांसा देकर वर्ष 2020 से ही कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाया. बाद में शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर अप्रैल 2025 में शपथ पत्र लिख कर दिया कि वह शादी उसी से करेगा. इसकी जानकारी नीरू व उसके घर वालों को हुई तो दोनों पक्ष के लोग शादी करने को तैयार हो गए. 25 फरवरी 2026 को शादी की तिथि तय हुई. लग्न पत्रिका भी तैयार कर लिया गया, इस पर नीरू के पिता धनराज महतो ने हस्ताक्षर कर दिया. युवती के परिजनों ने शादी के लिए टेंट हलवाई आदि का सट्टा भी कर लिया. शादी तय हो जाने के बाद युवती के भाई ने लड़के वालों को उपहार स्वरूप बाइक खरीदने के लिए एक लाख रुपये दिया. इसके कुछ दिनों के बाद नीरू और उसके पिता दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे. दहेज देने में असमर्थता जताने पर विगत 20 अक्टूबर को आरोपितों ने एक मंदिर में नीरू की शादी एक युवती से कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
