बढ़ी ठंड, बगहा -बेतिया तथा अन्य मार्गों पर घने कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और घना कोहरा लोगों की दिनचर्या पर असर डालने लगा है.
बगहा. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और घना कोहरा लोगों की दिनचर्या पर असर डालने लगा है. मंगलवार की सुबह चारों ओर सफेद धुंध की चादर सी बिछी रही. तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण लोग ठिठुरते नजर आए, वहीं सड़कों पर आवाजाही भी काफी धीमी रही. सुबह के समय दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सीमित रही, जिससे वाहन चालकों को बेहद सावधानी से चलना पड़ा.शहर के मुख्य मार्ग-बगहा-बेतिया रोड, चम्पारण मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार मानो थम-सी गई. ट्रकों और बसों की लाइनें रेंगती हुई दिखाई दी कई जगहों पर स्कूली वाहनों ने सुरक्षा को देखते हुए गति बेहद धीमी रखी.कई निजी स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय में परिवर्तन की घोषणा भी की है. दिन में भी लाइट जलाकर चला पड़ रहा है ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि घने कोहरे में हेडलाइट और फॉग लाइट भी पूरी तरह असरदार साबित नहीं हो रहीं. “सुबह पांच बजे सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं देता. ब्रेक लगाते-लगाते वाहन फिसलने का डर भी बना रहता है,” एक स्थानीय ऑटो चालक ने बताया. कोहरे और नमी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और भी बढ़ जाती है. अनावश्यक रूप से तीव्र रफ्तार से बचें, वाहन की लाइट जलाकर रखें ट्रैफिक पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से तीव्र रफ्तार से बचें, वाहन की लाइट जलाकर रखें और सड़क पर निर्धारित लेन में ही चलें. अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय विशेष चौकियों पर ट्रैफिक टीमों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान की जा सके. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंड का प्रभाव और बढ़ सकता है.उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने और रात के तापमान में गिरावट के चलते कोहरा और घना होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में सुबह और देर शाम के समय दृश्यता कम बनी रहेगी. विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. बाजारों में ठंड का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है इधर,बाजारों में भी ठंड का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है. सुबह के समय दुकानों में ग्राहकों की संख्या कम देखी गई. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं चाय, अलाव और गर्म कपड़ों की दुकानों की मांग अचानक बढ़ गई है.बढ़ती ठंड और कोहरे ने जहां जीवन की गति मंद कर दी है, वहीं लोगों को सतर्क रहकर सफर करने की सलाह दी जा रही है. ताकि दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
