चनपटिया विधायक ने सदन में उठाई डिग्री कॉलेज खोलने की मांग

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में बुधवार को चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने चनपटिया प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की मांग सदन में उठाई है.

By SATISH KUMAR | March 12, 2025 8:55 PM

चनपटिया. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में बुधवार को चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने चनपटिया प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की मांग सदन में उठाई है. विधायक ने कहा कि चनपटिया से जिला मुख्यालय बेतिया की दूरी 20 किलोमीटर है. यहां नगर एवं पंचायतों में इंटर कॉलेज है, लेकिन इस क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. उच्च शिक्षा के लिए यहां के विद्यार्थियों को बेतिया जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानियां होती है. डिग्री कॉलेज के आभाव में कई गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बंद हो जाती है. इसलिए उच्च शिक्षा के इच्छुक गरीब छात्रों के हितों के मद्देनजर चनपटिया प्रखंड में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की सदन के माध्यम से यह मांग करता हूं कि कुमारबाग स्थित प्लस टू विद्यालय परिसर में सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है