ढोंगई नदी किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से सहमे ग्रामीण
स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघवल-मठिया गांव स्थित कच्ची सड़क के पास ढोंगई नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघवल-मठिया गांव स्थित कच्ची सड़क के पास ढोंगई नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान सपही पंचायत के मधुबनी गांव निवासी जमादार उरांव का 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र उरांव के रूप में की गयी है. ग्रामीण वीरेंद्र को साइकिल से मजदूरी करने जाने की बात कर रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक शव की स्थिति देखकर प्रतीत होता है कि युवक की हत्या बड़ी निर्ममता से की गयी है. उसके सिर पर गहरा जख्म पाया गया है, जिससे घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गयी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. इधर मृतक की पत्नी कलावती देवी ने चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति की हत्या की गयी है. वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों के आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और भय का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
