Bettiah:पानी में उपलाता मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस

शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया.

By RANJEET THAKUR | October 12, 2025 5:03 PM

चनपटिया . थाना क्षेत्र के गीधा पंचायत अंतर्गत लोहियरिया पेट्रोल पंप के पीछे कोठी की ओर रविवार की सुबह एक व्यक्ति का अर्द्ध नग्न शव पानी से भरे गहरे खेत में उपलाता हुआ मिला है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. मृतक की पहचान बरोहियां वार्ड संख्या-नौ निवासी स्व. पंचदेव दुबे के पुत्र अभय दुबे (35) के रूप में हुई है. मृत अभय का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के चचेरे भाई विकास दुबे ने बताया कि अभय शनिवार की शाम करीब 7 बजे घर से निकला था, जो देर रात तक लौट कर घर वापस नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका. रविवार की सुबह में ग्रामीणों ने घर से पश्चिम करीब एक किलोमीटर दूर लोहियरिया कोठी के बगीचे के समीप बरसात के पानी से भरे खेत में एक शव उपलाता हुआ देखा. वही शव से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर उसका कपड़े जमीन पर नीचे रखा पाया. जिसकी सूचना गांव में फैल गयी. परिजनों ने पहुंच शव एवं कपड़े को देख उसकी पहचान अभय दुबे के रूप में की. जिसके बाद इसकी सूचना चनपटिया पुलिस को मिली. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. परिजनों ने बताया कि कपड़ा खुले देख उन्हें हत्या कर शव फेंकने की शक हो रही है. हालांकि मृतक का किसी से कोई अदावत नहीं था. उन्हें पुलिस प्रशासन की जांच पर भरोसा है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की है. पोस्टमार्टम एवं एफएसएल रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है