वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन अर्चना के साथ हरिनगर शुगर मिल में पेराई सत्र की हुई शुरुआत

हरिनगर शुगर मिल में बुधवार को नए पेराई सत्र का शुभारंभ परंपरागत वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन-अर्चना के साथ अत्यंत श्रद्धा व उत्साह के माहौल में किया गया.

By SATISH KUMAR | November 26, 2025 6:08 PM

रामनगर. हरिनगर शुगर मिल में बुधवार को नए पेराई सत्र का शुभारंभ परंपरागत वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन-अर्चना के साथ अत्यंत श्रद्धा व उत्साह के माहौल में किया गया. मिल परिसर में इसकी विशेष रूप तैयारी की गई थी. जहां सुबह से ही किसानों, अधिकारियों और कर्मियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी. मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण प्रताप सिंह ने वैदिक अनुष्ठानों के बीच डोंगा पूजन की प्रक्रिया पूरी की. मिल के डायरेक्टर, महाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी इस पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर परंपरा को सार्थक रूप से निभाया. डोंगा पूजन आचार्य प्रेम किशोर मिश्रा और जलेश्वर मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया. पूजा के बाद चीनी मिल परिसर में पहली बार पहुंचे बैलगाड़ी के बैलों का विशेष पूजन किया गया था. गाड़ीवान को सम्मानित किया गया, जिससे ग्रामीण परिवेश की पारंपरिक संस्कृति का सुंदर दृश्य देखने को मिला. शुभारंभ समारोह में क्षेत्रीय किसान, प्रबुद्धजन जनप्रतिनिधियों की भी स्थिति रही.विधायक नंदकिशोर राम, बगहा विधायक राम सिंह, एमएलसी सौरभ कुमार, जीएम फार्म मनन सिंह, केन मैनेजर एमएल शर्मा, एसीएम विनय मिश्रा, जीएम फाइनेंस जीके चाणक्य, एचआरडीओ चैतन्य अग्रवाल, मिल कप्तान दिलीप कुमार यादव, जीएम डिस्टिलरी एचके यादव, इंजीनियरिंग हेड एसके जोशी, एसीएम अभय झा समेत कई अधिकारी व मिलकर्मी कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल रहे. एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 1.40 करोड़ क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन किसानों को हर संभव सुविधा, सहूलियत और सहयोग देने के लिए हमेशा की तरह इस वर्ष भी पूरी तरह प्रतिबंध है. गन्ना भुगतान समय करने की परंपरा को जारी रखा जाएगा और इसके लिए मिल प्रबंधन पूरी तत्परता के साथ काम करेगा. सिंह ने किसानों से अपील की कि वे मिल में केवल साफ-सुथरा व ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें और मैसेज प्राप्त होने पर ही गन्ने की कटाई करें, जिससे मिल संचालन सुचारू ढंग से चल सके. कार्यक्रम में डाॅ. किरण शंकर झा, मधुकर राय, वरिष्ठ किसान अरविंद राय, राणा विजय सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सदाकांत शुक्ल, राजू सिंह, मनोज गुप्ता, पंकज झुनझुनवाला, मोहन श्रीवास्तव, राकेश राय, अरुण अग्रवाल, सुरेंद्र यादव, भूपेंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में किसान एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है