घर में घुसा मगरमच्छ, परिजनों में मचा हड़कंप
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वन वर्ती इलाकों में वन्यजीवों की चहलकदमी से लोगों में भय व्याप्त हो रहा है.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वन वर्ती इलाकों में वन्यजीवों की चहलकदमी से लोगों में भय व्याप्त हो रहा है. इसी दौरान वन क्षेत्र से सटे बिसहा गांव निवासी राजकुमार पटेल के घर में शनिवार की शाम दोन नहर से निकल कर एक लगभग तीन फुट लंबा मगरमच्छ जा घुसा. जिसे देख घर वालों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना घर वालों द्वारा वन कार्यालय को दी गयी. सूचना पर वन कर्मियों की टीम शंकर यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर अमित कुमार ने बताया कि घर में घुसे मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि किसी भी वन्यजीव को देखने के बाद किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करें. इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
