बच्चे देश के भविष्य शिक्षा के साथ रचनात्मक और गुणात्मक विकास जरूरी : रविन्द्र तिवारी
न्यू स्वदेशी शुगर मिल परिसर में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
नरकटियागंज . न्यू स्वदेशी शुगर मिल परिसर में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मिल प्रबंधन की ओर से यह पहला अवसर था की बच्चों की प्रतियोगिता धूमधाम से आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चे ने भाग लिया. कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने भी उत्साह और उमंग के साथ हिस्स लिया. कार्यपालक अध्यक्ष ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. इनके अंदर शिक्षा के साथ रचनात्मक और गुणात्मक विकास भी होना चाहिए. इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आने की जरूरत हैं. श्री तिवारी ने शुरुआत से अंत तक पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराया. इस दौरान बच्चों ने अपनी रंगों की दुनिया से समाज, पर्यावरण और बाल दिवस की थीम को खूबसूरती से उकेरा. निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और विचारों से सबका ध्यान आकर्षित किया. वहीं स्पून-लेमन रेस और 50 मीटर दौड़ जैसी आउटडोर गतिविधियों ने बच्चों के अंदर खेल भावना और ऊर्जा का संचार किया. कार्यक्रम में ईवीपी राजीव त्यागी, एचआर नवीन तिवारी, राकेश सिंह, जीत बहादुर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. ईवीपी राजीव त्यागी ने बताया कि मिल प्रबंधन गन्ने की खेती किसानी के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहा है. स्वास्थ्य शिविर से लेकर शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों का उत्साहित किया जा रहा है. अधिकारियों ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रोत्साहित किया. उनके संबोधन में बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना की विशेष सराहना की गई. वही एचआर नवीन तिवारी ने बताया कि मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड समय-समय पर सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों और कर्मचारियों के परिवारों से लगातार जुड़ाव बनाए रखती है. बाल दिवस जैसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को सकारात्मक माहौल देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया. जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कर्मचारियों, अभिभावकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
