हर्ष फायरिंग में दुल्हन के ममेरे भाई के पेट व हाथ में लगी गोली, गंभीर

थाना क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के परोराहा गांव में शादी के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई, जब हर्ष फायरिंग करने निकले युवक के कमर में रखे हथियार का स्ट्रेगर दब गया और गोली उसके पेट व दोनों हाथ में लग गई.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 8:57 PM

लौरिया. थाना क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के परोराहा गांव में शादी के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई, जब हर्ष फायरिंग करने निकले युवक के कमर में रखे हथियार का स्ट्रेगर दब गया और गोली उसके पेट व दोनों हाथ में लग गई. इससे युवक का आंत बाहर निकल आया और वह वहीं लहुलूहान होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे जीएमसीएच ले जाया गया. जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे पटना के लिए रेफर कर दिया है. घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे की है. गोली से जख्मी हुए युवक की पहचान परोराहा गांव के राजेंद्र यादव के पुत्र गोलू (22) के रुप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को गोलू के मामा हरेंद्र यादव की बेटी की शादी थी. बरात योगापट्टी के कवलापुर से लौरिया के परोरहा में आई थी. द्वार पूजा के रस्म की तैयारी चल रही थी. आकेस्ट्रा भी चल रहा था. इसी दौरान गोलू अपने कमर में हथियार रखकर हर्ष फायरिंग के लिए निकला. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक से हथियार का स्ट्रेगर दब गया और गोली चल गई. गोली गोलू के पेट में लगी. साथ ही उसके बायां हाथ में भी गोली लगी और दायां हाथ में छर्रा लग गया. फायरिंग की आवाज सुनते ही अफरातफरी मच गई. बरात सराती सभी भागने लगे. चाचा प्रवेश यादव अपने घायल भतीजे गोलू को लौरिया अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने गोलू को देखते ही बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखकर पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर प्रवेश सिंह ने बताया कि गोलू का आपरेशन हो रहा है, स्थिति नाजुक है. बता दें कि गोलू पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. होली में घर आया हुआ था. उसके पिता राजेंद्र यादव भी लुधियाना में मजदूरी करते हैं. गोलू को एक साल का पुत्र भी है. गांव के दूसरे शादी में पहुंच गई लौरिया पुलिस, बाराती परेशान: इधर, पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वह परोराहा गांव में तो जरूर पहुंची, लेकिन जांच करने और बंदूक ढूंढने दूसरी जगह चली गई. हुआ यूं कि इस गांव में दो बारात आई हुई थी. एक हरेंद्र यादव के घर तो दूसरा मोहन पासवान के घर. लौरिया पुलिस घटना के करीब एक घंटे बाद गांव में आई तो मोहन पासवान के घर जांच के लिए चली गई. जहां बरातियों से पूछताछ करने लगी. कुछ देर के बाद अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना दूसरे व्यक्ति के बारात में हुई है तो पुलिस वहां पहुंची और जांच पड़ताल की. जिस हथियार से फायरिंग हुई थी, उसे अभी बरामद नहीं किया जा सका है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version