पांच दर्जन दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर

नगर निगम की टीम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को आलोक भारती चौक से संत कबीर चौक तक सड़क किनारे और नाले से अतिक्रमण हटाया गया.

By SATISH KUMAR | December 15, 2025 8:44 PM

बेतिया. नगर निगम की टीम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को आलोक भारती चौक से संत कबीर चौक तक सड़क किनारे और नाले से अतिक्रमण हटाया गया. पूर्व निर्धारित योजना के तहत नगर निगम की टीम दोपहर में आलोक भारती चौक पर पहुंची और वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. टीम जेसीबी से सड़क के जमीन को अतिक्रमण कर बनाए गए झुग्गी झोपड़ी और दुकानों को तोड़ना शुरू कर दी. आलोक भारती चौक से स्टेडियम रोड, सब्जी बाजार, मिरचईया पुल, ट्रैफिक चौक होते हुए संत कबीर चौक तक सड़क के दोनों किनारे से करीब पांच दर्जन दुकानों को तोड़ा गया. सड़क के जमीन में निकाले गए शेड आदि को ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां लोगों की भीड़ लगी रही. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई थी. कार्रवाई के दौरान दुकानदार अपने सामान समेटते के नजर आए. कार्रवाई होते देख कई लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया. कई दुकानदार सड़क पर फैले समान समेटने लगे. नगर निगम के कर्मचारियों ने बताया कि नगर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि इन इलाके से इसके पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है. अतिक्रमण हटाने के कुछ दिन के बाद ही अतिक्रमणकारी ही दोबारा कब्जा कर लेते हैं. हालांकि इस बार नगर निगम का रुख सख्त दिख रहा है. कार्रवाई के दौरान नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी अशफाक अहमद, घारी प्रभारी तबरेज आलम समेत कई कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है