आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ विश्वेसरैया का अहम योगदान: आलोक

सोमवार को अभियंता दिवस के अवसर पर पथ निर्माण विभाग के बगहा दो स्थित निरीक्षण भवन में अभियंताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न डॉ. विश्वेश्वरैया को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

By SATISH KUMAR | September 15, 2025 6:03 PM

बगहा. सोमवार को अभियंता दिवस के अवसर पर पथ निर्माण विभाग के बगहा दो स्थित निरीक्षण भवन में अभियंताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न डॉ. विश्वेश्वरैया को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम की शुरुआत गंडक बराज के अधीक्षण अभियंता ई. नवल किशोर भारती ,विधुत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया .इसके साथ ही उपस्थित अभियंताओं ने भी डॉ. विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया व उनके जीवन कृतियों को याद की साथ ही उनके महानतम अवदानों को स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.वही अधीक्षण अभियंता भारती ने डॉ. विश्वेश्वरैया के जीवन कृतियों को याद करते हुए कहा कि डॉ विश्वेश्वरैया ने मुख्य रूप से जल आपूर्ति योजना, जल निकासी योजना, नई सिंचाई प्रणाली में ब्लॉक सिस्टम, बांध निर्माण, जलाशय निर्माण, नई तकनीकी युक्त इंजीनियरिंग कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान कारखाना स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .वे एक प्रख्यात इंजीनियर और राजनेता थे .वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने डॉ विश्वेसरैया को आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई जिसको लेकर भारत में उनका जन्मदिन अभियंता के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है . जनता की सेवा के लिए ब्रिटिश सरकार ने नाइट कमांडो ऑफ द ब्रिटिश इंडियन एम्पायर से भी सम्मानित किया था .वे हैदराबाद शहर के बाढ़ सुरक्षा प्रणाली के मुख्य डिजाइनर थे .और मुख्य अभियंता के तौर पर मैसोर के कृष्ण सागर बांध के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई थी. इन उपलब्धियों के बदौलत ही वर्ष 1955 में भारत सरकार द्वारा डॉ विश्वेसरैया को भारत रतन से सम्मानित किया था. उनका व्यक्तित्व बताता है कि हमें कोई भी कार्य ईमानदारी व निष्ठा के साथ करनी चाहिए. मौके पर अभियंताओं में प्रभाकर कुमार आशुतोष कुमार मयंक कुमार अखिलेश कुमार प्रिंस कुमार सुनील कुमार निधि कुमारी प्रमोद कुमार रामकुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है