Bettiah : कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस, हुई विचार गोष्ठी

ध्वज रक्षक मोहम्मद हसन खान के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय ध्वज ध्वजारोहण किया गया

By DIGVIJAY SINGH | December 28, 2025 10:45 PM

बेतिया . जिला कांग्रेस कार्यालय केदार आश्रम तिलक मैदान बेतिया मे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 141 वां स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वज रक्षक मोहम्मद हसन खान के नेतृत्व मे जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय ध्वज ध्वजारोहण किया गया एवं जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उपरोक्त कार्यक्रम के बाद केन्द्र सरकार द्वारा महात्मा गॉंधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को समाप्त/कमज़ोर करने के विरोध में एक विचार गोष्टी की गई. मौके पर ब्रहमानंद पाण्डेय, मोहम्मद हसन संगठन सह कार्यालय प्रभारी, इस्तेयाक अहमद,अर्जुन लाल साह, दीपेन्द्र कुमार मिश्रा, मो. गयासुद्दीन, गोपाल तिवारी, कपिल अहमद, मोहम्मद मुमताज़, शिवनाथ शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है