समृद्धि यात्रा से आज पश्चिम चंपारण को 182 करोड़ की 161 योजनाओं की सौगात देंगे सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत शुक्रवार को पश्चिम चंपारण जिले को 182 करोड़ रुपये की 161 विकास योजनाओं की बड़ी सौगात देंगे.

By SATISH KUMAR | January 15, 2026 8:51 PM

बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत शुक्रवार को पश्चिम चंपारण जिले को 182 करोड़ रुपये की 161 विकास योजनाओं की बड़ी सौगात देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में 153 करोड़ रुपये की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास तथा 29 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 36 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर कुमारबाग से लेकर बेतिया तक सभी कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही वीवीआईपी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है. समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करेंगे. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास एवं उद्योग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विशेष फोकस रहेगा. इसके साथ ही किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से किसान मेला-सह-यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें आधुनिक कृषि यंत्रों एवं नवाचारों का प्रदर्शन होगा. मुख्यमंत्री इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जहां वे आम जनता से सीधे संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन और जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे. वहीं कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं प्लांटों की प्रगति का जायजा भी लेंगे. इससे जिले में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा की भी उपस्थिति रहेगी. इसके अलावा सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने वीवीआईपी दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है. कार्यक्रम के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए यातायात, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था, अग्निशमन तथा अन्य आवश्यक सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन मुख्यमंत्री की सुशासन से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक अहम पहल है, जिससे पश्चिम चंपारण के विकास को नई गति मिलेगी. ——————— चप्पे-चप्पे में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर एक दिन पूर्व से ही सुरक्षा को लेकर जिला अभेद्य दुर्ग में तब्दील हो गया है. कार्यक्रम स्थलों यथा कुमारबाग से लेकर जिला मुख्यालय बेतिया के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सीएम के कार्यक्रम स्थलों से जुड़े विभिन्न मार्गों व चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती कर दी गयी है. आवागमन करने वालों की सतत निगरानी व चेंकिग करने के लिए दर्जनों ड्रॉप गेट बनाये गये हैं, यहां वरीय पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों की ओर से अनुश्रवण व पर्यवेक्षण भी जारी है. बड़ा रमना के पास के इलाके को अभेद दूर्ग बना दिया गया है. स्टेडियम रोड की दुकानें आज से हीं शटर डाउन है. जबकि सर्किट हाउस से लेकर बड़ा रमना तक सड़क पर उग आये गड्ढ़ो को स्पॉट पैचिंग से भर दिया गया है. ———————— समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने गुरुवार को रमना मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग में डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी पदाधिकारी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने मंच व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल, बिजली एवं आपातकालीन सेवाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए. एसएसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. कार्यक्रम स्थल व आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा, प्रवेश-निकास बिंदुओं पर सघन जांच और सतर्क निगरानी के निर्देश दिए गए. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया. ——————————— दुल्हन की तरह सजा कुमारबाग इकोनॉमिक जोन, हुआ मॉकड्रिल मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कुमारबाग स्थित स्पेशल इकोनॉमिक जोन पूरी तरह आकर्षक ढंग से सजा दिया गया है. पूरा परिसर अब सीएम सुरक्षा टीम के नियंत्रण में है. हेलीपैड से लेकर स्टॉल स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसी क्रम में गुरुवार को एक मॉक ड्रिल आयोजित किया गया, जिसमें सीएम सिक्योरिटी की टीम ने पूरे रूट और व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिन्हा, एसडीपीओ-टू रजनीश कांत प्रियदर्शी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सीएम की समृद्धि यात्रा को देखते हुए पूरे बियाडा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से निगरानी की जाएगी. जिले के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन के लिए करीब तीन दर्जन स्टॉल तैयार किए गए हैं. जिला प्रशासन, जीविका और उद्योग विभाग के माध्यम से इन स्टॉलों पर स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. ———————- सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम 11.30 बजे: कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र में नव निर्मित हेलीपैड पर आगमन एवं वर्धन कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट के लिए प्रस्थान 11.31 बजे: कुमारबाग में वर्धन कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट आगमन, भ्रमण एवं निरीक्षण 11.40: कुमारबाग में ओवरव्यू का प्रस्तुतीकरण, उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके उद्यमियों से संवाद / स्टॉल का भ्रमण एवं औद्योगिक इकाई का निरीक्षण 12.15 बजे: रमना मैदान बेतिया में नव निर्मित हेलीपैड पर आगमन एवं कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान 12.17 बजे: कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं प्रगति यात्रा की घोषणाओं के प्रगति का प्रस्तुतीकरण, योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन एवं कृषि मेला का उद्घाटन 12.32 बजे: रमना मैदान, बेतिया में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 12.52 बजे: रमना मैदान, बेतिया में निर्मित मंच पर आगमन एवं जनसंवाद कार्यक्रम 1.12 बजे: जनसंवाद स्थल से नव निर्मित हेलीपैड के लिए प्रस्थान 01.15 बजे: रमना मैदान, बेतिया में नव निर्मित हेलीपैड पर आगमन एवं पटना के लिए प्रस्थान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है