Bettiah : आज पश्चिम चंपारण आएंगे सीएम नीतीश, 1100 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को पश्चिम चंपारण के दौरे पर आ रहे हैं.

By DIGVIJAY SINGH | September 22, 2025 10:14 PM

– वाल्मीकिनगर में आयोजित कार्यक्रम से योजनाओं का होगा शिलान्यास – बेतिया में एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे सीएम बेतिया . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को पश्चिम चंपारण के दौरे पर आ रहे हैं. वें यहां वाल्मीकिनगर और बेतिया में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम नीतीश वाल्मीकिनगर से जिले में क्रियान्वित करीब 1100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. जबकि बेतिया स्थित ऑडिटोरियम में एनडीए कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम रखा. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जिले के वाल्मीकिनगर में 1100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. वाल्मीकिनगर में वें लक्षित समूह लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. इसमें जीविका समूह की दीदियां एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी शामिल रहेंगे. इसके बाद विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी करेंगे. शिलान्यास स्थल वाल्मीकिनगर भवन परिसर को बनाया गया है. इसके बाद वें हेलीकॉप्टर से बेतिया के बड़ा रमना के मैदान में पहुंचेंगे. यहां के प्रेक्षागृह में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिलाधिकारी धर्मेद्र कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के द्वारा योजनाओ का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाना है. उसके बाद बेतिया के प्रेक्षागृह में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद प्रस्तावित है. इस दौरान 114 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है