सौरभ हत्या कांड में गिरफ्तार छोटू दूबे व सुधीर पांडेय दूसरी बार आएं रिमांड पर

नगर के हरदिया निवासी चर्चित सौरभ तिवारी हत्या कांड में अब नया मोड़ आ गया है.

By SATISH KUMAR | October 11, 2025 8:58 PM

नरकटियागंज. नगर के हरदिया निवासी चर्चित सौरभ तिवारी हत्या कांड में अब नया मोड़ आ गया है. हत्या की घटना को अंजाम सुधीर पांडेय और छोटु दुबे ने एक साथ मिलकर दिया था. इसका खुलासा शिकारपुर पुलिस ने रिमांड पर दुबारा लिए गए आरोपितों से आमने सामने की पूछताछ के बाद की है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि सौरभ हत्याकांड मामले में कुछ गुत्थी उलझी हुई थी. पहली बार के रिमांड पर दोनों ने अलग अलग बयान दिये थे. पहले छोटू ने पुलिस को बताया था कि उसने हाथ पकड़ा था और सुधीर ने चाकू से गोद कर सौरभ की हत्या कर दी थी. लेकिन बाद में पुलिस गिरफ्त में सुधीर पांडेय ने ये बताया था कि छोटु ने सौरभ का पैर पकड़ा था और चाकू से गाद उसकी हत्या उसने कर दी थी. इसलिए एक साथ दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों ने स्वीकार किया है कि सौरभ तिवारी की हत्या दोनों ने एक साथ मिलकर की थी. हालांकि उस वक्त अमन कुमार सोनी और भरत राम दोनों घटनास्थल पर मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुधीर पांडेय और छोटू दूबे ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि सौरभ को मारने का पहले से कोई प्लान नहीं था. अचानक शराब पीने के बाद बकझक हुई और दोनों ने मिलकर चाकू से गोदकर तथा गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद चाकू वहीं पर फेंक दिया. इधर अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू मिल गई है. रिमांड पर आएं सुधीर पांडेय की निशानदेही पर घटनास्थल के आसपास से चाकू बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस स्कार्पियो से सौरभ तिवारी को लेकर अपराधी गये थे, वह स्कार्पियो धुमनगर के साहेब मियां नामक व्यक्ति का है. बता दें कि नगर के हरदिया निवासी सौरभ तिवारी की हत्या बीते 18 सितंबर को चाकू से गोद कर दी गयी थी. उसका शव 19 सितंबर को लौकरिया गांव अवस्थित गन्ने के खेत में मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है