Bettiah: वोट के उत्सव कार्यक्रम में तीन हजार बच्चों ने झांकी बनाकर मतदान का दिया संदेश

मतदाता जागरूकता को लेकर शनिवार को चुहड़ी स्थित संत आग्नेस मध्य विद्यालय में वोट का उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | October 18, 2025 6:09 PM

बेतिया. मतदाता जागरूकता को लेकर शनिवार को चुहड़ी स्थित संत आग्नेस मध्य विद्यालय में वोट का उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. शुभारंभ डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने पश्चिमी चंपारण है तैयार, करने को मतदान के संदेश के गुब्बारों को उड़ाकर किया. इस दौरान डीएम ने विद्यालय के मैदान में लगभग तीन हजार से भी ज्यादा छात्र- छात्राओं से बने बिहार का मानचित्र एवं जिला स्वीप लोगो का अवलोकन विद्यालय की छत से किया.डीएम ने कहा एक ही स्थल पर मानव श्रृंखला से बने भव्य बिहार का मानचित्र, जिला का स्वीप लोगो, मतदाता जागरूकता से संबंधित पंद्रह आकर्षक झांकी, दर्जनों रंगोली, पेंटिंग सहित बारह भिन्न- भिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन काबिले तारीफ है. इतनी भारी संख्या में अनुशासन में रहकर बच्चों ने काफी खूबसूरत एवं शानदार प्रस्तुति दिया और मतदान का अपील किया. श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन मतदान को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर लिया. आप सभी चम्पारणवासी 11 नवंबर को अपने बूथ पर जाए और अवश्य मतदान करें. मतदान हमारा अधिकार है, इससे वंचित नहीं रहे और अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. मतदान की अपील करती हुई विद्यालय अम्बेसडर छात्रा प्रीति कुमारी और आयुषी कुमारी की शानदार भाषण को सुनकर जिला पदाधिकारी ने काफी सराहना किया और कहा आप सभी विद्यार्थीगण अपने-अपने माता- पिता और अभिभावकों को 11 नवम्बर को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें. आयोजन में संत लौर्रेस स्कूल चूहड़ी, संत आग्नेस बालिका मध्य एवं उच्च विद्यालय, माउंट कार्मेल और लोयोला बालक मध्य विद्यालय एवं प्रधानाध्यापिका सिस्टर अजिता कुमारी, सिस्टर निर्मला, लोयोला बालक स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर येसुराज, संत लॉरेंस स्कूल के प्रधानाध्यापक रोनाल्ड कुंअर सिंह, माउण्ट कार्मेल के प्रधानाध्यापक रोबर्ट रिकार्डो का सराहनीय सहयोग रहा.

प्रस्तुत की गई झांकी, एडलीन ने किया नेतृत्व

आयोजित पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा स्वीप की मेरी एडलीन और शिक्षक अमर सिंह ने तैयार किया और मानव बल से बनाया गया भव्य बिहार के मानचित्र, स्वीप लोगो और विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता थीम बेस झांकी की प्रस्तुति दी. नोडल पदाधिकारी नगमा तब्बसुम ने कहा कि चम्पारणवासियों से मेरा निवेदन है कि आप 11 नवंबर को मतदान जरूर करें.

पदाधिकारियों का किया गया स्वागत

स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर येसुराज ने डीएम को पौधा प्रदान कर और शिक्षक अमर सिंह ने अंगवस्त्र देकर कर स्वागत किया. एडीएम राजीव कुमार सिन्हा का स्वागत रोनाल्ड कुंअर सिंह अंग वस्त्र और सिस्टर अजिता ने पौधा प्रदान कर किया. प्रधानाध्यपिका सिस्टर निर्मला और माउंट कार्मेल स्कूल के प्रधानाध्यपक रोबर्ट रिकार्डो ने अहमद अंसारी ने स्थापना उप समाहर्ता को पौधा और अंगवस्त्र से सम्मानित किया. मौके पर डीइओ रविंद्र कुमार, डीपीआरओ राकेश कुमार, डीपीओ कुमकुम पाठक, बीडीओ प्रणव कुमार, जिला स्वीप कोषांग की सदस्या रानी कुमारी, शमीम आरा, नूतन कुमारी, राजकिशोर पांडेय, रविकांत झा, अमूल्य प्रताप, शशिकांत, उत्तम सिंह, राजीवरंजन, संजय कुशवाहा, नंदू महतो, जुलुम साह सहित अन्य उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है