Bettiah : निजी स्कूल की एचएम की पिटाई से बच्चा गंभीर, रेफर
प्रखंड के सिसवनिया पंचायत अंतर्गत विसुनपुरवा गांव में स्थित एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा होमवर्क नहीं बनाने पर एक छह वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है.
लौरिया . प्रखंड के सिसवनिया पंचायत अंतर्गत विसुनपुरवा गांव में स्थित एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा होमवर्क नहीं बनाने पर एक छह वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक को परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लौरिया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. घायल बच्चे की पहचान विसुनपुरवा गांव निवासी सुनील यादव के छह वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अंकुश की दाहिनी आंख में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और वे संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
