विशेष दिव्यांगता जांच शिविर में 42 दिव्यांगजनों की हुई जांच, प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को हर संभव सरकारी सुविधा मिले इसको लेकर दिव्यांग निशक्त योजना के तहत सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है.

By SATISH KUMAR | May 8, 2025 6:13 PM

बगहा. राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को हर संभव सरकारी सुविधा मिले इसको लेकर दिव्यांग निशक्त योजना के तहत सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि उनका जीविकोपार्जन में सहयोग मिल सके. इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में विशेष दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एके तिवारी ने बताया कि जांच टीम में मुख्य रूप से वे स्वयं, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. संजय कुमार गुप्ता समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. साथ ही सहयोग में पीएचसी बगहा एक के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी के अलावे प्रखंड एवं अंचल से डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि द्वारा दिव्यांगजनों की जांच की गयी. उपाधीक्षक ने बताया कि जांच शिविर में सभी प्रकार की दिव्यांगता की जांच की गयी है. इसमें जीरो से लेकर 19 वर्ष के महिला एवं पुरुष की जांच की गयी है. जिसमें कुल 42 दिव्यांगों की जांच की गयी है और जांचोपरांत सभी दिव्यांगजनों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है