रामनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए चेकपोस्ट, एसपी, एसडीपीओ ने किया निरीक्षण

आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणा-पत्र जारी होते ही पुलिस अलर्ट मोड में हो गई है.

By SATISH KUMAR | October 8, 2025 6:46 PM

रामनगर. आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणा-पत्र जारी होते ही पुलिस अलर्ट मोड में हो गई है. बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ रागनी कुमारी ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रामनगर थाना क्षेत्र का जायजा लिए. थाना क्षेत्र अंतर्गत दिऊलिया मोड़ और सबेया चौक के समीप नए चेकपोस्ट बनाए गए. नए चेकपोस्ट का निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी ने दिऊलिया मोड़ और सबेया के समीप स्थित नए चेकपोस्ट निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच, आगंतुकों की जानकारी दर्ज करने की गतिविधियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दोनों चेकपोस्ट पर सुरक्षा बैरिकेड लगाए गए थे और पुलिसकर्मी सतर्कता बनाए रखने के कर्मी की तैनाती की गई है.एसडीपीओ रागनी कुमारी ने बताया कि यह नया चेकपोस्ट चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. एसपी ने नगर के अंबेडकर चौक पर सुरक्षा प्रबंधों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, इंस्पेक्टर नीरज पासवान, थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है