चंपा देवी हत्याकांड में पिता ने दिया मझौलिया थाना में सौंपा आवेदन
दहेज में मोटरसाइकिल को लेकर प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या कर देने मामले में मृतिका चंपा देवी के पिता ने थाना में आवेदन देखकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मझौलिया. दहेज में मोटरसाइकिल को लेकर प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या कर देने मामले में मृतिका चंपा देवी के पिता ने थाना में आवेदन देखकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिए गए आवेदन में पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी रविंद्र महतो उर्फ रविनन महतो ने ससुराल वालों को आरोपित किया है. अपनी पुत्री चंपा देवी की हत्या कर देने का आरोप उसके पति हरि रंजन महतो उर्फ मनोरंजन महतो ससुर माधो महतो देवर धनंजय महतो मंजय महतो सास राजकुमारी देवी तथा देवर धनंजय महतो की पत्नी सरिता देवी पर हत्या का मार देने काआरोप लगाया है. आवेदक का कहना है कि 20 अप्रैल को उनके दूसरी पुत्री की शादी थी. जिसमें उसने अपने दूसरे दामाद को उपहार में मोटरसाइकिल दिया था. अपनी पहली पुत्री चंपा देवी को भी अपने समर्थ के अनुसार उपहार दिया था. लेकिन उसके ससुराल वाले मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ना देते थे तथा मारपीट करते थे. इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है तथा गिरफ्तारी के लिए हर संभव ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
