धूमधाम से मनायी गई भाजपा की 46 वां स्थापना दिवस

मैनाटांड़ प्रखंड के भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया.

By SATISH KUMAR | April 6, 2025 8:33 PM

इनरवा . मैनाटांड़ प्रखंड के भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणी मंडल अध्यक्ष डॉ धनंजय कुमार त्रिपाठी ने की. वहीं उतरी मंडल अध्यक्ष कृष्णाधन दास ने भी अपनी कार्यालय में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया. साथ ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी घरों पर पार्टी का झंडा लगाया. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सफलता की डगर पर चलते हुए आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है. हमलोग सभी गौरवान्वित हैं कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है. सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा गया कि हम सभी कड़ी मेहनत करके पार्टी को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे. मौके पर शेषनाथ प्रसाद, पप्पू कुमार हजारा, अमित गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, सोनालाल चौरसिया, हरिशंकर प्रसाद, प्रकाश कुमार आदि दर्जनाधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है