एमडीएम खाने से बीमार बच्चों के मामले में एमडीएम प्रभारी व एचएम से स्पष्टीकरण
एमडीएम प्रभारी के द्वारा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देर से देनें एवं लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा है.
इनरवा : मैनाटांड प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरैनिया हरिहर राम टोला में मिड डे मील खाने से बीमार बच्चों के मामले में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मैनाटांड के एमडीएम प्रभारी जाहिद इकबाल को कारण बताओ नोटिस (शो कॉज नोटिस) दिया गया है. ताकि वे घटना का कारण बता सकें. एमडीएम प्रभारी के द्वारा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देर से देनें एवं लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा है. वहीं बीईओ नीरज कुमार ने बताया कि इधर बच्चों की उल्टी दस्त के बाद एचएम अशोक कुमार राम समेत स्कूल प्रशासन द्वारा मोबाइल को स्विच ऑफ कर बच्चों को बीमार हालत में छोड स्कूल से फरार होने के मामले में एचएम अशोक कुमार राम से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. मामलें की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है. जांचोपरांत गडबडी पाये जाने पर एचएम के खिलाफ कारवाई तय है. जानकारी के अनुसार विगत दो दिन पूर्व मध्य विद्यालय पुरैनिया में एमडीएम खाने के बाद 28 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे. जिनका इलाज मैनाटांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
