Bettiah : मारपीट कर रुपये छीनने में चार पर केस, मुखिया पुत्र धराया

पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी रामविलास साह के पुत्र हरेश कुमार के द्वारा मारपीट कर रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 2, 2025 9:14 PM

मैनाटांड़ . पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी रामविलास साह के पुत्र हरेश कुमार के द्वारा मारपीट कर रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें पुरुषोत्तमपुर पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्तों में से सगरौवा मुखिया के पुत्र आशीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में हरीश कुमार ने बताया है कि विगत 29 अगस्त को पुरुषोत्तमपुर से अपने घर पचास हजार रूपये लेकर आ रहे थे. उसी दरमि्यान परसा के टिंकू कुमार, सगरौवा मुखिया पुत्र आशीष कुमार, तौकीर आलम और साहिल कुमार ने मिलकर मारपीट कर पौकेट में रखे पचास हजार रूपये छीन कर मर्जदवा की तरफ भाग गये हैं. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि केस दर्जकर एक नामजद अभियुक्त आशीष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं तीनों अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है