साहिल के परिजनों को न्याय के लिए छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
बगहा पुलिस जिला के बगहा नवकी बाजार रोड वार्ड 28 निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता के पुत्र साहिल कुमार (9) की मौत मामले में न्याय के लिए शुक्रवार की शाम युवाओं और छात्रों ने नगर में कैंडल मार्च निकाला.
बेतिया. बगहा पुलिस जिला के बगहा नवकी बाजार रोड वार्ड 28 निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता के पुत्र साहिल कुमार (9) की मौत मामले में न्याय के लिए शुक्रवार की शाम युवाओं और छात्रों ने नगर में कैंडल मार्च निकाला. शहर के कमलनाथ नगर से निकाला कैंडल मार्च समाहरणालय पहुंचा. कैंडल मार्च में शामिल छात्र साहिल को इंसाफ दो के नारे लगा रहे थे. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने साहिल की मौत को हत्या बताते हुए कहा कि जब तक साहिल को न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों ने साहिल की हत्या करने और इस मामले में पुलिस व प्रशासन द्वारा लीपापोती करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घटना के समय साहिल के शरीर पर मिले साक्ष्य उसकी हत्या की ओर इशारा कर रहे है. शरीर के आगे और पीछे कई जगह पिटाई के निशान थे. जबकि पुलिस दुर्घटना की बात कह मामले को रफा दफा करने की फिराक में है. साहिल के परिजनों ने कहा कि उनका बच्चा चौतरवा के एक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ता था. घटना के पहले उससे मिलने उसकी मां गई थी तो वह रोते हुए हॉस्टल से ले चलने की बात कह रहा था. वह कुछ बताना चाह रहा था, लेकिन हॉस्टल इंचार्ज उसके पास से नहीं हट रहे थे. जिस कारण वह बता ना सका. नौ जनवरी को स्कूल की ओर से फोन आया कि उनका बच्चा चोटिल हो गया है. यह सुनकर वे लोग बगहा के अस्पताल में पहुंचे तो बच्चे की मृत शरीर पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
